धनबाद/जमुई. धनबाद के गैंग्स अॉफ वासेपुर से जुड़े बंटी खान, गाेपी खान समेत छह शूटराें काे बिहार की जमुई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जमुई के एएसपी अभियान सुधांशु कुमार काे सूचना मिली थी कि बाहर के कुछ अपराधी खड़सारी गांव में एक बैंक के सीएसपी संचालक अलाउद्दीन के घर में 7 दिनाें से ठहरे हुए हैं। गुरुवार देर रात छापेमारी कर पुलिस ने सभी काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियाें में गैंगस्टर फहीम खान के दाे भांजे वासेपुर के कमर मखदुमी राेड का रहनेवाला गाेपी खान अाैर बंटी खान के साथ-साथ अनवर अंसारी, मटकुरिया बस्ती का शकील, पंडारपाला के शमशेर नगर का परवेज अंसारी अाैर सीएससी संचलाक अलाउद्दीन शामिल है। एसयूवी (जेएच 10 बीके 5550) काे भी जब्त किया गया है।
पुलिस काे शक है कि सभी अपराधी एक राजनेता की हत्या करने के लिए जमुई पहुंचे थे। एसडीपीअाे रामपुकार सिंह ने बताया कि पकड़े गए अपराधियाें के खिलाफ धनबाद में हत्या अाैर रंगदारी जैसे दर्जनाें संगीन मामले दर्ज हैं। हाल ही में वे जेल से बाहर अाए हैं। जमुई में इनकी माैजूदगी किसी बड़ी वारदात की साजिश का इशारा कर रही है। जमुई पुलिस इस मामले में धनबाद पुलिस के भी संपर्क में है। धनबाद पुलिस भी सभी को रिमांड पर लेगी
गतिविधियां संदिग्ध लगने पर लाेगाें ने पुलिस काे दी थी सूचना
जमुई पुलिस के मुताबिक, अलाउद्दीन के घर के अासपास रहनेवालाें से सूचना मिली थी कि वहां बाहर के लाेग ठहरे हुए हैं, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। वे सुबह घर से निकलते हैं अाैर देर शाम काे लाैटते हैं। इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। स्थानीय मुखिया ने पकड़े गए लाेगाें काे रिश्तेदार बताते हुए कहा था कि धनबाद में उन पर सिर्फ 107 के तहत कार्रवाई हुई है, लेकिन पुलिस ने मुखिया काे थाने से डांट कर भगा दिया।
पुलिस को भटकाने की काेशिश
पुलिस के मुताबिक, पकड़े जाने के बाद बंटी खान ने अपना नाम जियाउल हक अाैर गाेपी खान ने अपना नाम जिअाउर्रहमान बता कर उन्हें भटकाने की काेशिश की थी। इस नाम से दाेनाें काे कम ही लाेग जानते हैं। पूछताछ में वासेपुर का नाम अाने पर जमुई पुलिस सक्रिय हुई, ताे उनके बारे में पूरी जानकारी मिली। पता चला कि सभी अपराधी गैंग्स अॉफ वासेपुर के शूटर हैं। पुलिस काे यह भी जानकारी मिली कि वे किसी राजनेता की हत्या के इरादे से जमुई में कैंप हुए थे। जमुई पुलिस ने धनबाद पुलिस से संपर्क कर अपराधियाें के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। फिर पूछताछ के बाद सभी काे जेल भेज दिया।