वाराणासी. देश के गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से ठीक एक दिन पहले सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को वाराणसी पहुंचेंगे। वह बीएचयू में 17 और 18 अक्टूबर को भारत अध्यन केंद्र की ओर से राष्ट्र का राजनैतिक भविष्य पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमित शाह भी पहुंचेंगे। इसमें 50 से अधिक इतिहाकर और चिंतक शामिल होने पहुंच रहे हैं।
संगोष्ठी में इस बात पर भी चर्चा होगी कि स्कंदगुप्त विक्रमादित्य ने आक्रमणकारियों से देश को कैसे बचाया और उस समय का परिदृश्य कैसा था। अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे बीएचयू जाएंगे और वहां वैदिक विज्ञान केंद्र का निरीक्षण करेंगे। यहां आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। एलडी गेस्ट हॉउस में पार्टी के लोगों से मिल सकते हैं।
योगी दो दिवसीय दौरे पर कल पहुंचेंगे वाराणसी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम को सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां पहले दिन वह विकास कार्य व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे।
सर्किट हाउस में बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रमना और दीनापुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और शाही नाले की सफाई और लहरतारा चौकाघाट फ्लाईओवर का निरीक्षण करेंगे। 17 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह के साथ बीएचयू स्थित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल होंगे।